adplus-dvertising
इयान बेल बनेंगे श्रीलंका टीम के बैटिंग कोच, इंग्लैंड के खिलाफ रचेंगे षड्यंत्र - Cricket Reader

इयान बेल बनेंगे श्रीलंका टीम के बैटिंग कोच, इंग्लैंड के खिलाफ रचेंगे षड्यंत्र

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज इयान बेल अब श्रीलंका टीम के बैटिंग कोच के रूप में अपने ही देश के खिलाफ रणनीति बनाते नजर आएंगे। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए नियुक्त किया है।

Photo of author

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज इयान बेल (Ian Bell) अब एक नई भूमिका में नजर आएंगे। वह अपने ही देश इंग्लैंड के खिलाफ श्रीलंका टीम के बैटिंग कोच के रूप में काम करेंगे। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम इंग्लैंड पहुंच चुकी है और 42 वर्षीय इयान बेल 21 अगस्त से शुरू होने वाली पूरी सीरीज के लिए बल्लेबाजी कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे।

इयान बेल का अनुभव होगा श्रीलंका टीम के लिए फायदेमंद

इयान बेल का इंग्लैंड की टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड रहा है। उन्होंने 118 टेस्ट मैचों में करीब 50 के औसत से 7700 से अधिक रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 22 शतक और 68 अर्धशतक भी जड़े हैं। ऐसे में उनका ये अनुभव श्रीलंका टीम के युवा बल्लेबाजों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने की इयान बेल की नियुक्ति

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) के सीईओ एश्ले डिसिल्वा (Ashley de Silva) ने इयान बेल की नियुक्ति पर कहा, “हमने इयान को स्थानीय जानकार व्यक्ति के रूप में नियुक्त किया है, ताकि हमारे खिलाड़ियों को इंग्लैंड की परिस्थितियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके। इयान को इंग्लैंड में खेलने का काफी अनुभव है और हमें विश्वास है कि उनकी सलाह इस महत्वपूर्ण दौरे में हमारी टीम की मदद करेगी।”

इयान बेल का पहला असाइनमेंट किसी एशियाई टीम के साथ

इयान बेल इससे पहले कई अंतरराष्ट्रीय और घरेलू टीमों के साथ कोचिंग की भूमिका निभा चुके हैं, लेकिन ये पहला मौका है जब वह किसी एशियाई टीम के साथ काम करेंगे। उनके इस अनुभव से श्रीलंका टीम को काफी फायदा मिल सकता है।इस तरह इयान बेल अपने ही देश इंग्लैंड के खिलाफ श्रीलंका टीम के साथ रणनीति बनाते नजर आएंगे। उनका लक्ष्य होगा कि श्रीलंका के बल्लेबाज इंग्लैंड की परिस्थितियों में बेहतर प्रदर्शन कर सकें और टीम को जीत दिला सकें। देखना दिलचस्प होगा कि इयान बेल की कोचिंग में श्रीलंका टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है।