adplus-dvertising
इन खिलाड़ियों के 3 महारिकॉर्ड जो कभी नहीं टूट सकते, एक महारिकॉर्ड सुनील गावस्कर के भी नाम - Cricket Reader

इन खिलाड़ियों के 3 महारिकॉर्ड जो कभी नहीं टूट सकते, एक महारिकॉर्ड सुनील गावस्कर के भी नाम

Photo of author

क्रिकेट के खेल में आए दिन कई तरह के अनोख रिकॉर्ड बनते है तो कई बड़े रिकॉर्ड टूटते भी है. लेकिन आज हम आपको क्रिकेट इतिहास के ऐसे 3 महारिकॉर्ड के बारे में बताने वाले है, जिन्हें कभी नहीं तोडा जा सकता है. इन रिकॉर्ड्स की केवल बराबरी तो की जा सकती है मगर तोड़ना नामुमकिन है. तो चलिए जानते है इन रिकॉर्ड के बारे में..

1. एक गेंद में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड:-

पहले आप सोचिये की एक गेंद में कितनी रन बन सकते है? ज्यादा से ज्यादा 6 रन. यदि छक्का लगता है. लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी की साल 1894 में ऑस्ट्रेलिया और विक्टोरिया के बीच खेले गये एक मैच में एक गेंद पर 286 रन बन गए थे. सुनकर लगा ना आपको भी झटका? लेकिन ये सच है. दरअसल, उस समय जब बल्लेबाज ने गेंद को हिट किया था तब गेंद एक पेड़ में फंस गई थी और गेंद जब तक वापस आई तब तक बल्लेबाज 286 रन दौड़ चुके थे. मगर अब ऐसा नहीं होता अब यदि गेंद कही टकराती है तब उसे उसे डेड बॉल घोषित कर दिया जाता है.

2. एक टेस्ट मैच की सभी चार पारियों में सबसे ज्यादा रन:-

ये अनोखा रिकॉर्ड भारतीय क्रिकेट के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर के नाम है. बता दे की सुनील गावस्कर इकलौते बल्लेबाज है जिनके नाम टेस्ट मैच की उन्होंने टेस्ट मैच की पहली पारी, दूसरी पारी, तीसरी पारी और चौथी पारी में शतक लगाया था चारों पारियों में शतक लगाने का रिकॉर्ड है.

3. टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट:-

ये अनोखा रिकॉर्ड इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी जिम लेकर के नाम है. इन्होने साल 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच की एक पारी में 10 विकेट हासिल किए थे. इनके अलावा भारत के अनिल कुंबले और न्यूजीलैंड के एजाज पटेल ही टेस्ट की एक पारी में 10 विकेट हासिल कर पाए हैं.

Leave a Comment