आज हर किसी की जुबा पर Mohammed Siraj का नाम छाया हुआ है, क्योकि उन्होंने Anderson–Tendulkar Trophy के पांचवे और आखिर मुकाबले में जिस तरह का प्रदर्शन किया है वो वाकई में काबिले तारीफ है.
उन्होंने इस मैच की पहली पारी में 4 विकेट लिए थे और दूसरी पारी में 5 विकेट. जिसकी मदद से भारतीय टीम इस मैच की जीत पाई और सीरिज 2-2 से बराबर हुई. नहीं तो एक समय ऐसा लग रहा था की टीम इंडिया इस मैच की किसी भी कीमत पर नहीं जीत पाएगी.
दरअसल, जब मैच के चौथे दिन का खेल खत्म हुआ था तब इंग्लैंड को जीत के लिए मात्र 35 रन चाहिये थे. लेकिन मैच के पांचवे दिन सिराज ने पाशा बदल दिया और उनके शानदार प्रयास की वजह से भारतीय टीम ने इस मैच में विजय हासिल कर ली. उनके इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का अवार्ड भी दिया गया. सिराज ने इस पूरी सीरिज में सबसे ज्यादा 23 विकेट हासिल किये.
लेकिन इस सब के अलग आपको बता दे की भारत की टेस्ट जीत में मोहम्मद सिराज का SENA देशो में एक अलग ही लेवल का प्रभाव रहा है. और वो इस तरह का रहा है की सिराज एक मात्र खिलाडी है जो इस दशक में SENA देशो में भारत की 9 की 9 टेस्ट जीत में टीम इंडिया का हिस्सा रहे है.
आपको बता दे की सिराज ने इन 9 SENA टेस्ट मैच 51 wickets लिए है. औसत Avg 18.92 रहा है और स्ट्राइक रेट 36.1. सिराज ने इन 9 टेस्ट मैचों में 4 5-fers भी लिए है. सिराज के ये आकडे वाकई में शानदार है और प्रशंसनीय है. सिराज के इस प्रदर्शन को देखते हुए आप उन्हें भारत का SENAPATI (सेनापति) कह सकते है.