टूटे पत्थरों से ताल मिलाकर गाना गाने वाला एक आम इंसान, आज सोशल मीडिया का चमकता स्टार है और थार भी खरीद ली है 🔥🥰💪
राजस्थान से निकलकर गुजरात में रह रहे राजू ने अपने अनोखे अंदाज़ और दिल छू लेने वाले गीत “दिल पे चलाइ छुरियां” से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था
उनकी सादगी, उनकी कला और उनका जज़्बा, यही है उनकी सबसे बड़ी पहचान। राजू कलाकार इस बात का सबूत हैं कि टैलेंट को बस एक मंच चाहिए, और फिर दुनिया ताली बजाती है.
आज राजू कलाकार एक बॉलीवुड सॉंग में भी काम कर चुके है ! और सोनू निगम से लेकर बड़े कलाकार के साथ रील भी क्रिएट कर चुके है ! और उनकी मेहनत और लगन आज चमक रही है ! आज वो अपना और अपने बच्चो का सपना पूरा कर रहे है !
जो अमूमन इंसान अंधेरी रात में अपने बिस्तर पर लेटकर सोचता है की काश उनके पास भी ये सब होता !
Such A Inspirational Story……🙏🙏 !