रोहित- हार्दिक से लेकर बुमराह तक भारत का कोई भी कप्तान इस बल्लेबाज को एक मौके देने के लिए नहीं है राजी, क्या इंतजार में ही ख़त्म हो जायेगा करियर

नीली जर्सी पहनकर टीम इंडिया में खेलने का सपना हजारो भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी देखते है, ताकि देश- दुनिया में उनका भी नाम हो और वो सफलता की सीढी चढ़े. लेकिन ये सपना हर किसी का पूरा नहीं होता. कई बार खिलाड़ी टीम इंडिया में अपने डेब्यू का इंतजार ही करते रह जाते है. आज ऐसा ही एक खिलाड़ी के बारे में हम आपको बताने वाले है, जिसने घरेलु क्रिकेट में रनों का अंबार लगा रखा है, उसके बाद भी उस खिलाड़ी को टीम इंडिया में डेब्यू करने का मौका नहीं मिल रहा.

रोहित- हार्दिक से लेकर बुमराह तक भारत का कोई भी कप्तान इस बल्लेबाज को एक मौके देने के लिए नहीं है राजी, क्या इंतजार में ही ख़त्म हो जायेगा करियर
रोहित- हार्दिक से लेकर बुमराह तक भारत का कोई भी कप्तान इस बल्लेबाज को एक मौके देने के लिए नहीं है राजी, क्या इंतजार में ही ख़त्म हो जायेगा करियर

आलम ये है की पिछले एक डेढ़ साल में टीम इंडिया में कप्तानों को लेकर खूब अदला बदली हुई है, लेकिन इस खिलाड़ी को किसी ने भी मौका नहीं दिया है. ऐसे में अब महज 25 साल की उम्र ही में इस खिलाड़ी का क्रिकेट करियर ख़त्म होता हुआ नजर आ रहा है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि मुंबई से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले सरफराज खान हैं.

टॉप आर्डर में करते है बल्लेबाजी:-

ये भारत के लिए अंडर 19 भी खेल चुके है, मगर अभी तक सीनियर टीम में खेलने का एक मौका नहीं मिला है.  बता दे की सरफराज खान को टीम इंडिया में जगह ना मिलने का कारण उनका ख़राब या अच्छा प्रदर्शन है, असली कारण है वो टॉप ऑर्डर में खेलते हैं और इसी वजह से टीम इंडिया में उनकी जगह नहीं बन पा रही है.

बता दे की इन्होने रणजी ट्रॉफी के पिछले तीन सीजन में कुल 2566 रन बनाए हैं. इसमें इनका एवरेज 74.14 रहा है. इन्होने तिहरा शतक भी जड़ा है. इसके अलावा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में इनके नाम 13 शतक और 9 अर्धशतक हैं.

वही, बात करे लिस्ट ए की तो इन्होने लिस्ट A में 31 मैचों में 538 रन और टी20 में ओवरऑल 1124 रन जोड़े हैं. लेकिन अब सरफराज खान को इंतजार है तो बस टीम इंडिया में डेब्यू का.

Leave a Comment

I am associated with Cricket Reader as an Editor in Chief, since 2019. I have full dedication to write content on cricket analysis. I take care of all the news operations like content, budget, hiring and policy making.