विराट कोहली से ऑरेंज कैप छीनने के लिए बेताब हैं रोहित शर्मा, रोहित ने ऑरेंज कैप रेस में लगाई लंबी छलांग, एक मैच से ही…

Orange Cap Race between Rohit Shaarma and Virat Kohli : आईपीएल 2024 (IPL 2024) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की पंजाब किंग्स (Punjab Kings) पर रोमांचक जीत के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में काफी बदलाव देखने को मिला।

रोहित शर्मा ने लगाई ऑरेंज कैप रेस में लंबी छलांग

मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पंजाब के खिलाफ 25 गेंदों पर 36 रनों की पारी खेली। इस दमदार प्रदर्शन के बदौलत वह ऑरेंज कैप रेस में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। अब तक उन्होंने टूर्नामेंट में कुल 297 रन बना लिए हैं। इस लिस्ट में विराट कोहली (Virat Kohli) 361 रन के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं, जबकि राजस्थान के युवा बल्लेबाज रियान पराग (Riyan Parag) 318 रन के साथ दूसरे पायदान पर हैं।

जसप्रीत बुमराह ने पहनी पर्पल कैप

मैन ऑफ द मैच जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने पंजाब के खिलाफ 3 विकेट चटकाए और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को पछाड़कर पर्पल कैप हासिल कर ली। अब बुमराह के नाम टूर्नामेंट में सर्वाधिक 13 विकेट हो चुके हैं। चहल 12 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। मुंबई के ही गेराल्ड कोएत्जी (Gerald Coetzee) ने भी 12 शिकार कर लिए हैं और वह तीसरे नंबर पर हैं।

सूर्यकुमार यादव का धमाका

इस मैच में मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 53 गेंदों पर 78 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि, वह ऑरेंज कैप की रेस में टॉप-5 में जगह नहीं बना पाए हैं। सुनील नरेन (Sunil Narine) और शुभमन गिल (Shubman Gill) क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर बने हुए हैं।इस तरह मुंबई इंडियंस की टीम ने पंजाब किंग्स को हराकर न सिर्फ अंक तालिका में छलांग लगाई, बल्कि ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में भी अपना दबदबा बना लिया है।

I am associated with Cricket Reader as an Editor in Chief, since 2019. I have full dedication to write content on cricket analysis. I take care of all the news operations like content, budget, hiring and policy making.