CSK vs LSG : केएल राहुल ने ध्वस्त किया धोनी का महारिकॉर्ड, आईपीएल में ऐसा करने वाले बन गए नंबर 1

KL Rahul Become number 1 wicket keeper in IPL : लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ आईपीएल 2024 के 34वें मुकाबले में शानदार पारी खेली। उन्होंने 53 गेंदों में 82 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल थे। राहुल इस पारी के बाद प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

राहुल ने धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा, बने नंबर 1

इस पारी के साथ ही केएल राहुल आईपीएल में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने वाले प्लेयर बन गए हैं। उन्होंने 25वीं बार यह कारनामा किया और महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को पीछे छोड़ दिया। धोनी ने अब तक 24 बार 50 से अधिक रन बनाए हैं।

CSK vs LSG : केएल राहुल ने ध्स्वस्त किया धोनी का महारिकॉर्ड, आईपीएल में ऐसा करने वाले बन गए नंबर 1
CSK vs LSG : केएल राहुल ने ध्स्वस्त किया धोनी का महारिकॉर्ड, आईपीएल में ऐसा करने वाले बन गए नंबर 1

टॉप 5 विकेटकीपर बल्लेबाज (50+ स्कोर)

केएल राहुल – 25 बार
एमएस धोनी – 24 बार
क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) – 23 बार
दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) – 21 बार
रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) – 18 बार
लखनऊ ने 8 विकेट से जीता मैच

राहुल की शानदार बल्लेबाजी के दम पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने 177 रनों का लक्ष्य 19 ओवरों में 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया। राहुल और क्विंटन डी कॉक ने पहले विकेट के लिए 134 रनों की साझेदारी की। निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने नाबाद 23 रनों की पारी खेली।

चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 176/6

पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 6 विकेट खोकर 176 रन बनाए। रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 57 रन की पारी खेली, जबकि महेंद्र सिंह धोनी ने 9 गेंदों में 28 रन जोड़े।केएल राहुल ने अपनी शानदार पारी से न सिर्फ लखनऊ को जीत दिलाई, बल्कि विकेटकीपर बल्लेबाजों के बीच एक नया रिकॉर्ड भी बना दिया।

I am associated with Cricket Reader as an Editor in Chief, since 2019. I have full dedication to write content on cricket analysis. I take care of all the news operations like content, budget, hiring and policy making.