RCB vs SRH : विराट कोहली ने एलेक्स हेल्स को पीछे छोड़ रचा इतिहास, अपने नाम किया महारिकॉर्ड

RCB vs SRH Virat Kohli Records : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच खेले गए मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने IPL में सबसे ज्यादा बाउंड्री (चौके और छक्के) लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

कोहली ने धवन को पछाड़ा

इस मैच में कोहली ने 20 गेंदों पर 42 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल थे। इसके साथ ही उन्होंने IPL में कुल 926 बाउंड्री पूरी कर ली। इससे पहले यह रिकॉर्ड शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के नाम था, जिन्होंने अब तक 920 बाउंड्री लगाई हैं।

IPL में सर्वाधिक बाउंड्री लगाने वाले बल्लेबाज

  1. विराट कोहली – 926 (678 चौके, 248 छक्के)
  2. शिखर धवन – 920 (768 चौके, 152 छक्के)
  3. डेविड वॉर्नर (David Warner) – 898 (662 चौके, 236 छक्के)
  4. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) – 854 (582 चौके, 272 छक्के)
  5. क्रिस गेल (Chris Gayle) – 761 (404 चौके, 357 छक्के)

T20 क्रिकेट में एलेक्स हेल्स को पीछे छोड़ा

इस पारी के साथ कोहली के T20 क्रिकेट में कुल 12,355 रन हो गए हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में एलेक्स हेल्स (Alex Hales) को पीछे छोड़ते हुए चौथा स्थान हासिल कर लिया। हेल्स के नाम 12,319 रन दर्ज हैं।

T20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

  1. क्रिस गेल – 14,562 रन (463 मैच)
  2. शोएब मलिक (Shoaib Malik) – 13,360 रन (542 मैच)
  3. कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) – 12,900 रन
  4. विराट कोहली – 12,355 रन
  5. एलेक्स हेल्स – 12,319 रन

I am associated with Cricket Reader as an Editor in Chief, since 2019. I have full dedication to write content on cricket analysis. I take care of all the news operations like content, budget, hiring and policy making.