जोस बटलर ने जड़ा ऐतिहासिक शतक, तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, क्रिस गेल का रिकॉर्ड भी किया चकनाचूर

Jos Buttler break virat kohli records IPL :- राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के ओपनर जोस बटलर ने आईपीएल 2024 के 31वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ एक यादगार शतक जड़ा। उन्होंने अकेले दम पर टीम को जीत दिलाई और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए।

रन चेज में सर्वाधिक शतक

बटलर ने आईपीएल के इतिहास में रन चेज करते हुए सर्वाधिक शतक जमाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने तीसरी बार रन चेज में शतक लगाया और विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। कोहली और बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के नाम रन चेज में 2-2 शतक हैं।

आईपीएल में दूसरे सर्वाधिक शतक

बटलर अब आईपीएल में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने क्रिस गेल (Chris Gayle) को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 6 शतक हैं। बटलर के अब 7 शतक हो गए हैं, जबकि कोहली 8 शतकों के साथ शीर्ष पर हैं।

मैच विनिंग पारी

ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में बटलर ने 60 गेंदों पर 9 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 107 रन बनाए। उन्होंने 56 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और आखिरी गेंद पर एक रन लेकर टीम को जीत दिलाई। उनका स्ट्राइक रेट 178.33 का रहा।यह इस सीजन में बटलर का दूसरा शतक है और वह अब 250 रन बनाकर ऑरेंज कैप की रेस में टॉप 10 में शामिल हो गए हैं।

I am associated with Cricket Reader as an Editor in Chief, since 2019. I have full dedication to write content on cricket analysis. I take care of all the news operations like content, budget, hiring and policy making.