जीत की कगार पर थी KKR, फिर आया जोस बटलर का तूफान, आखिरी 6 ओवर में पलट दी हारी हुई बाजी जोस बटलर के नाबाद 107 रनों की शतकीय पारी से राजस्थान रॉयल्स ने केकेआर को हराया। बटलर ने 55 गेंदों में शतक पूरा किया और अंतिम 6 ओवरों में 96 रन बनाकर मैच का पासा पलट दिया। सुनील नरेन का ऑलराउंड प्रदर्शन भी देखने लायक रहा। Umesh Kumar 2024-04-17, 7:52 AM