कभी झाड़ू-पोछा लगाते थे रिंकू सिंह,आज IPL में मचा रहे हैं  धमाल 

By Umesh Kumar Published :April 09, 2023

IPL 2023 में KKR के बल्लेबज रिंकू सिंह धमाल मचा रहे हैं, उन्होंने एक ओवर में 40 रन बनाकर कमाल कर दिया है 

रिंकू सिंह का यहाँ तक का सफर आसान नही था, वे बेहद ही गरीब परिवार से आते हैं 

उनके पिता सिलेंडर डिलीवरी का काम करते थे. 5 भाई-बहनों में वे तीसरे नंबर पर थे 

घर की आर्थिक हालत ठीक नहीं थी. उनका भाई भी नौकरी करता था.

ऐसे में उन्होंने नौकरी करने की ठानी. कम पढ़ा-लिखा होने के कारण उन्हें साफ-सफाई करने की नौकरी भी मिल गई थी.

जब वो क्रिकेट खेलने जाते थे तो उनके पिता उनपर पिटाई लगाते थे 

लेकिन फिर उन्होंने क्रिकेट की ओर रुख किया. दिल्ली में खेले गए एक टूर्नामेंट में उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के रूप में बाइक मिली

उन्होंने यह बाइक अपने पिता को सौंप दी.जिसके बाद उनके पिता खुश हुए और उनको डटना बंद कर दिया 

आज के समय में रिंकू सिंह किसी पहचान के मौताज नही है, उन्होंने ये पहचान खुद के दम पर बनाई है