भारत को Under-19 World Cup जिताने के बाद गुमनाम हो गए यह 5 खिलाड़ी
By Umesh KumarPublished :May 19, 2023
1. तन्मय श्रीवास्तव
तन्मय श्रीवास्तव ने विराट कोहली को अंडर-19 विश्व कप (Under-19 World Cup) जीताने में सबसे अहम भूमिका निभाई थी।
श्रीवास्तव ने उस विश्व कप में 6 मैचों में 52.40 की औसत से शानदार 262 रन ठोके थे। हालाँकि, प्रमुख टीम में जगह नहीं मिलने के कारण इन्होंने वर्ष 2020 में 30 साल की उम्र में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
2. अजितेश अर्गल
सबसे अहम योगदान रहा स्टार गेंदबाज अजितेश अर्गल (Ajitesh Argal) का, जिन्होंने उस मैच में 5 ओवर में 7 रन देकर साउथ अफ्रीका के प्रमुख 2 विकेट भी चटकाए।
जडेजा और कौल को अंतर्राष्ट्रीय मैचों और आईपीएल में भी खेलते देखा गया है, लेकिन अजितेश अर्गल इस विश्व कप के बाद गायब से हो गए।
3. अनुकूल राय
अंडर 19 विश्व कप में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लिए थे। लेकिन इतना शानदार प्रदर्शन होने के बावजूद भी वे कभी अंतर्राष्ट्रीय टीम का हिस्सा नहीं बन पाए।
4. मनजोत कालरा
मनजोत कालरा ने फाइनल मैच में शतकीय पारी खेली थी अपनी गलत उम्र बताने के आरोपों के चलते प्रतिबंधित भी किया गया था। जिसके कारण वे रणजी से भी दूर हो गए थे।
4. उन्मुक्त चंद
2012 में भारत को अंडर-19 में विश्व विजेता बनाने वाले कप्तान उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) को टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका नहीं मिला।