ICC Cricket World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 17वां मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में खेला गया है या मुकाबले काफी रोमांचक रहा है इस मुकाबले में भारतीय टीम 7 विकेट से बांग्लादेश टीम को पराजित किया है। बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली का बल्ला जमकर चला है इन्होंने 103 रन की नवाद शतकीय पारी खेली है इसके बाद इनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें रविंद्र जडेजा से माफी मांगते नजर आ रहे हैं।

Virat Kohli apologized to Jadeja even after scoring a century
शतक लगाने के बाद विराट कोहली(Virat Kohli) ने दिया बड़ा बयान

बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली का जबरदस्त बल्लेबाजी दिखाने को मिला है टॉस जीतकर बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन संतो ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था और इन्होंने निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर कुल 256 रन ही बना पाए।
KL Rahul said "I denied the single. Virat said it would be bad if you won’t take single, people will think playing for personal milestone but I said we are comfortably winning, you complete your century". pic.twitter.com/32DWR6foF2
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 19, 2023
जवाब में भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल एक बेहतरीन पारी खेलते नजर आए हैं इन्होंने पूरे मुकाबले को तीन विकेट के नुकसान पर 41.3 ओवर में जीत हासिल कर लिया है जिसमें विराट कोहली ने नवाद 103 रन की मैच जीताऊ पारी खेलते नजर आई है।
Most hundreds in International cricket in 2023:
Shubman Gill – 7 (41 innings)
Virat kohli – 6* (27 innings) pic.twitter.com/DjR1O6jvEQ
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 20, 2023
क्या कहा विराट कोहली(Virat Kohli) ने
वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम की लगातार चौथी जीत हुई है इसमें विराट कोहली का बहुत ही जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला है इन्होंने 103 रन की नवाद शतकीय पारी खेली है। रविंद्र जडेजा ने 10 ओवर में 38 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए हैं लेकिन विराट कोहली के इस पारी के वजह से मैन ऑफ द मैच विराट कोहली को मिला है।
Virat Kohli won the Player of the match award.
– The Greatest ever. pic.twitter.com/MD3UveEsqf
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 19, 2023
इसके बाद मैच प्रेजेंटेशन के दौरान विराट कोहली ने माफी मांगते नजर आई है इन्होंने कहा है कि”रविंद्र जडेजा मुझे माफ कर देना मैं यह मैन ऑफ द मैच आपसे छीन लिया है मैं इस बार फिनिश करना चाह रहा था मैंने टूर्नामेंट में पचासा बना रहा था लेकिन मैं शतक नहीं बन पा रहा था।
Ravindra Jadeja in World Cup 2023:
10-2-28-3
8-0-38-0
9.5-0-38-2
10-0-38-2He continues to have a dream touch with ball in ODIs. pic.twitter.com/ZqmsE5SdYP
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 19, 2023
आगे उन्होंने बताया कि पहले चार गेंद में दो फ्री हिट मिलना एक सपना के जैसा था फिर पिच काफी अच्छी थी बल्लेबाजी करना बहुत ही आसान लग रहा था पिच काफी अच्छी थी बल्लेबाजी करने में मजा आ रहा था।

Virat Kohli apologized to Jadeja even after scoring a century
आगे इन्होंने बताया कि भारत विश्व कप खेलना हमेशा एक अच्छी फीलिंग करते हैं हम इसका पूरा फायदा उठाना चाह रहे थे हम समझते हैं कि यह एक लंबा टूर्नामेंट है आपको चेंज रूम में कुछ गति पैदा करने की जरूरत है ताकि लोग बाहर आकर इस तरह खेल सके।