adplus-dvertising
IND vs AUS: ख़त्म हुआ टीम इण्डिया के इस खिलाड़ी का 18 महीने का इंतजार, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा कराएँगे डेब्यू - Cricket Reader

IND vs AUS: ख़त्म हुआ टीम इण्डिया के इस खिलाड़ी का 18 महीने का इंतजार, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा कराएँगे डेब्यू

Photo of author

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की सभी तैयारियाँ पूरी हो चुकी है. इस सीरीज के लिए दोनों देशो की टीमों के खिलाडियों ने एक दुसरे को कड़ी टक्कर देने के लिए अपनी कमर कस ली है. वही, आपको बता दे की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में टीम इण्डिया के एक युवा खिलाडी की किस्मत भी चमकने वाली है. ये खिलाड़ी करीब 18 महीने से भारत के लिए अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने के लिए तरस रहा है. चलिए जानते है इसके बारे में..

सबसे पहले आपको बता दे की भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस सीरीज का आगाज 9 फरवरी को होगा और पहला मैच नागपुर के VCA क्रिकेट ग्राउंड में खेला जायेगा. इसके लिए भारतीय टीम के स्क्वाड में शमी, कुलदीप जैसे खिलाड़ियों को बैक किया गया है तो वही ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को पहली बार मौका दिया गया है. इस सब के बीच के एस भरत को भी इस सीरीज के लिए टीम इण्डिया के स्क्वाड में चुना गया है.

मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस टेस्ट सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज के एस भरत को प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है. दरअसल, इस समय टीम इण्डिया के प्रमुख विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभपन्त चोटिल है. उनका पिछले साल 30 दिसम्बर को एक्सीडेंट हो गया था. जिसमे उनकी जान बाल बाल बची थी. अब उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. ऐसे में इनकी जगह टीम के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ईशान किशन और के एस भरत को जोड़ा गया है.

लेकिन बांग्लादेश दौरे के बाद से ईशान किशन अपनी खराब फॉर्म में है. जब से किशन ने दुहरा शतक जमाया है तब से उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक तक नहीं निकला है. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा, ईशान किशन को इग्नोर कर के एस भरत को प्लेइंग 11 में मौका दे सकते है. वैसे भी के एस भरत की विकेटकीपिंग स्किल काफी अच्छी मानी जाती है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो मैच के लिए भारतीय स्क्वाड:-

रोहित शर्मा (C), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (W), ईशान किशन (W), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट.

Leave a Comment