adplus-dvertising
श्रेयस अय्यर टीम की जिंदगी हैं, उनकी गैरमौजूदगी KKR को पड़ेगी महंगी.. IPL शुरू होने से पहले आकाश चौपड़ा का बड़ा ब्यान - Cricket Reader

श्रेयस अय्यर टीम की जिंदगी हैं, उनकी गैरमौजूदगी KKR को पड़ेगी महंगी.. IPL शुरू होने से पहले आकाश चौपड़ा का बड़ा ब्यान

Photo of author

आईपीएल के 16 वें सीजन की शुरुआत होने में अब महज कुछ ही दिन शेष बचे है, ऐसे में क्रिकेट के तमाम दिग्गज इस आईपीएल में भाग लेने वाली सभी टीमों पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है. इसी क्रम में मशहूर कमेंटेटर आकाश चौपड़ा ने भी इस आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर के प्रदर्शन और कप्तानी को लेकर एक बड़ा ब्यान दिया है, जिसके बाद KKR टीम के फैंस के बीच खलबली मच गई है.

बता दे की आईपीएल के इस सीजन के लिए श्रेयस अय्यर उपलब्ध नहीं हो पाएंगे, इस समय वो अपनी बैक इंजरी की समस्या से जूझ रहे है और उन्हें अभी ठीक होने में भी काफी समय लग सकता है. ऐसे में KKR टीम ने इस आईपीएल के लिए नितीश राणा को टीम का कप्तान बनाया है. अब चूँकि उन्हें कप्तानी का कोई ख़ास अनुभव नहीं है, ऐसे में आकाश चौपड़ा ने कहा है की इस IPL में KKR की रीढ़ की हड्डी कमजोर हो गई है.

आकाश चौपड़ा ने कही ये बात:-

आकश चौपड़ा ने अपने ब्यान में कहा, श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी KKR टीम को काफी भारी पड़ सकती है. उनकी फिटनेस का सवाल टीम के लिए बहुत बड़ा है,क्योकि वो टीम के कप्तान ही नहीं टीम की जिंदगी है. वो इस समय बैक इंजरी से जूझ रहे है, इससे पूरी KKR टीम की रीढ़ की हड्डी कमजोर हो गई है.

आकाश चौपड़ा ने कहा, उम्मीद करते है वो किसी तरह टीम के लिए उपलब्ध हो जाये नहीं तो उनके बिना टीम क्या करेगी. KKR के पास केवल रिंकू सिंह, मंदीप सिंह, नितीश राणा और श्रेयस अय्यर ही बल्लेबाजी आप्शन है. ऐसे में जब अय्यर बाहर हो जायेंगे तो 3 ही बल्लेबाज बचेंगे. इसलिए अय्यर का होना KKR के लिए बहुत जरुरी है.

 

Leave a Comment