adplus-dvertising
इस भारतीय क्रिकेटर पर अपना दिल हार बैठी शाहरुख़ खान की लाड़ली सुहाना, शाहरुख़ भी है खुश, जाने पूरी ख़बर - Cricket Reader

इस भारतीय क्रिकेटर पर अपना दिल हार बैठी शाहरुख़ खान की लाड़ली सुहाना, शाहरुख़ भी है खुश, जाने पूरी ख़बर

Photo of author

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के किंग खान शाहरुख़ खान इन दिनों अपनी फिल्मो को लेकर मिडिया में काफी ज्यादा चर्चा का विषय बने हुए है. वही, उनकी लाडली बेटी सुहाना खान भी कामयाबी हासिल कर रही, जिसकी वजह से वो भी अब मिडिया में छाई हुई है. हाल ही में शाहरुख खान की बेटी सुहाना एक मशहूर मेक-अप ब्रैंड Maybelline ब्रैंड एम्बैसेडर बनी और बीते दिनों पहली बार मीडिया से बात की.

वही, अब शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान एक बार फिर चर्चाओ में आ गई, जिनमे कहा जा रहा है की सुहाना खान एक भारतीय क्रिकेटर को अपना दिल दे बैठी है, और कमाल की बात ये है की इससे खुद शाहरुख़ खान भी खुश है. तो चलिए जानते है आखरी कौन है वो LUCKY क्रिकेटर जिसपर सुहाना खान का दिल आ गया है.

दरअसल, वो खिलाडी कोई और नहीं बल्कि आईपीएल में उनकी ही टीम कोलकाता नाइट राइडर्स का एक धाकड़ बल्लेबाज है, जोकी इस आईपीएल में अपना पहला शतक जमा चूका है. जी हां, आप आपको अंदाजा लग गया होगा की वो खिलाडी कौन है? वो खिलाडी कोई और नहीं बल्कि वेंकटेश अय्यर है. जिन्होंने हाल ही में मुंबई इंडियन्स के खिलाफ हुए मैच में तूफानी शतक जमाया.

बता दे की इस मैच में वेंकटेश अय्यर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज करते हुए मात्र 51 गेंदों में 104 रन की तूफानी शतकीय पारी खेली और सभी फैंस को अपना दीवाना बना लिया. इन्होने अपनी इस पारी में 6 चौके और 9 तूफानी छक्के जड़े थे. जहाँ इनका स्ट्राइक रेट भी 200 के पार रहा था.

अब इसी मैच में जब वेंकटेश अय्यर ने अपना शतक ठोका तब शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी खुशी से झूम उठी और उनके चेहरे पर साफ रूप से हंसी देखी गई, जिसे देखकर सभी लोग यह कहते नजर आए कि सुहाना जरूर अय्यर को देखकर अपना दिल दे बैठी है. वही, इस बात से खुद शाहरुख़ खान भी बेहद खुश है.

Leave a Comment