adplus-dvertising
VIDEO: हंसी मजाक कर रहे थे श्रीसंत और हरभजन सिंह, तब सहवाग ने याद दिला दिया 'थप्पड़ कांड', इसके बाद भज्जी ने दिया करार जवाब - Cricket Reader

VIDEO: हंसी मजाक कर रहे थे श्रीसंत और हरभजन सिंह, तब सहवाग ने याद दिला दिया ‘थप्पड़ कांड’, इसके बाद भज्जी ने दिया करार जवाब

Photo of author

आईपीएल के 15 सालो के इतिहास में ऐसे कई मामले हुए है जोकि फैंस को अभी तक याद है और वो कभी भी  चर्चा में आ जाते है. ऐसी एक मामला श्रीसंत और हरभजन सिंह के बीच आईपीएल के पहले ही सीजन में हुआ था. दरअसल, इस सीजन का 10 वें मैच मुंबई इंडियन्स और पंजाब किंग्स के बीच पंजाबा के मोहाली में खेला गया था और इस मैच में पंजाब किंग्स ने 66 रनों की बड़ी जीत दर्ज की थी.

अब मैच जीतने के बाद पंजाब किंग्स ख़ुशी का जश्न माना रही थी. लेकिन तभी TV पर देखा गया की पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज श्रीसंत ‘रो’ रहे है. ये देखकर सभी लोग हैरान थे की ऐसा किया हुआ है जो श्रीसंत ‘रो’ रहे है. जबकि उन्हें खुश होना चाहिये था क्योकि उनकी टीम ने इस मैच में जीत हासिल की है. लेकिन बाद में पता चला की मैच ख़त्म होने के बाद हरभजन सिंह ने श्रीसंत को थप्पड़ मार दिया था.

इसके बाद जब मामले पर कार्यवाही हुई तब हरभजन सिंह पुरे सीजन से बाहर हो गये थे. खैर, अब हरभजन सिंह और श्रीसंत दोस्त बन गये है और वो इन दिनों आईपीएल में स्टार स्पोर्ट्स पर साथ में कमेंट्री कर रहे है. ऐसे में अब उनके बीच हुआ थप्पड़ कांड भी चर्चा में आ गया है और इसको छेड़ा है दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने… तो चलिए जानते है की आखिर कैसे इसकी शुरुआत हुई और क्या है पूरा मामला..

दरअसल, बीती 2 अप्रैल को साल 2011 में जीते वर्ल्ड कप को पुरे 12 साल हो गये है. इस मौके पर जहाँ पूरा देश टूर्नामेंट की यादों को शेयर कर रहा था. वही, स्टार स्पोर्ट्स पर हरभजन सिंह, श्रीसंत, वीरेंद्र सहवाग और यूसुफ पठान का पैनल कमेंट्री कर रहा था. इस दौरान वर्ल्डकप को लेकर सवाल जवाब हो रहे थे. इसी दौरान श्री संत कहते है की, जब मैं किसी भी टेस्ट मैच या अन्य कोई मैच खेलने जाता था तब भज्जी पा को गले लगाके जाता था. जिसके बाद मेरा मैच सही जाता था. 

इसपर वीरेंद्र सहवाग मजाकिया अंदाज में कहते है, आपने ये कब शुरू किया? जब वो मोहाली में बवाल हुआ था उसके बाद ना? तब हरभजन सिंह कहते है, अरे, इस भूल जाओ यार.. इसके बाद श्री संत बताते है की ये 2006 से शुरू किया था. 

Leave a Comment