adplus-dvertising
संजू सैमसन ने की गली क्रिकेट जैसी हरकत, RR कप्तानी की नादानी से हैरान पूरा स्टेडियम, जानिए क्या है माजरा - Cricket Reader

संजू सैमसन ने की गली क्रिकेट जैसी हरकत, RR कप्तानी की नादानी से हैरान पूरा स्टेडियम, जानिए क्या है माजरा

Photo of author

Sanju Samsons Catch Drop : क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शानदार फील्डिंग प्रदर्शन देखने को मिलते हैं। हर सीजन में कई खिलाड़ी ऐसे कैच लेते हैं, जो लगभग असंभव लगते हैं। हालांकि, इस लीग में कभी-कभी ऐसी घटनाएं भी होती हैं, जिसको देखकर फैन्स हैरान रह जाते हैं। ऐसा ही कुछ पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेले गए मैच में देखने को मिला।

संजू सैमसन ने की गली क्रिकेट जैसी हरकत

sanju-samsons-street-cricket-style-fielding

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने मैदान के बीच में ऐसी हरकत की जिससे टीम को भारी नुकसान उठाना पड़ा। दरअसल, आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। पारी के 19वें ओवर में आशुतोष ने आवेश खान (Arshdeep Singh) की एक गेंद को मिसटाइम किया, और गेंद हवा में उठ गई। आवेश खान गेंद के ठीक नीचे खड़े थे, और लग रहा था कि वे आसानी से इस कैच को लेंगे।

लेकिन तभी संजू सैमसन बीच में कूद पड़े। संजू के आने से आवेश का भी संतुलन बिगड़ गया और वे नीचे गिर पड़े। संजू की इस नादानी की वजह से कैच छिटक गया और आशुतोष को जीवनदान मिल गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और फैन्स ने संजू की आलोचना की।

पंजाब किंग्स का खराब प्रदर्शन

पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने अपने घर में खराब प्रदर्शन किया। अथर्व तायड़े (Atharva Taide) महज 15 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि बेयरस्टो (Bhanuka Rajapaksa) भी केवल 15 रन बना सके। प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) का बल्ला एक बार फिर खामोश रहा, और वे 10 रन बनाकर आउट हो गए। सैम करन (Sam Curran) सिर्फ 6 रन बना सके और शशांक सिंह (Shashank Singh) भी 9 रन बनाकर आउट हो गए।

हालांकि, आशुतोष शर्मा ने पंजाब किंग्स की ओर से इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में शानदार पारी खेली। आशुतोष ने केवल 16 गेंदों पर 31 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें एक चौका और तीन छक्के शामिल थे। आशुतोष की पारी की बदौलत पंजाब किंग्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 147 रन का स्कोर बना सकी।

इस तरह आईपीएल 2024 में फील्डिंग हरकतें देखने को मिलीं, जिनसे फैन्स हैरान रह गए। संजू सैमसन की गली क्रिकेट वाली हरकत ने राजस्थान रॉयल्स को भारी नुकसान पहुंचाया, जबकि आशुतोष शर्मा की शानदार पारी ने पंजाब किंग्स को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

IPL 2024 आईपीएल 2024 के 27वां मैच मुल्लांपुर में खेला गया। मैच में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 147 रन का स्कोर बनाया था। पंजाब की तरफ से आशुतोष शर्मा ने सर्वाधिक 31 रन बनाए थे। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान ने 7 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। यशस्वी जायसवाल ने सर्वाधिक 39 रन बनाए।