Sachin Tendulkar video: टीम इंडिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में लोग क्रिकेट का भगवान मानते हैं आप लोग यह सोचते होंगे कि आखिर सचिन तेंदुलकर में क्या खूबी है जिस वजह से लोग इनको क्रिकेट का भगवान कहते हैं। तो आज आपको यह चीज बिल्कुल क्लियर हो जाएगा, क्योंकि इस आर्टिकल में आपको एक वीडियो दिखाया जाएगा जिस वीडियो को देखने के बाद आप खुद मान जाएंगे कि आखिर क्यों मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है।
सचिन तेंदुलकर(Sachin Tendulkar) का यह वीडियो जीत रहा है दिल

भारत के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है इस चीज को आज आप एक वीडियो के जरिए समझ जाएंगे, यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
Unveiled 🤩
Sachin Tendulkar inaugurates his statue at the Wankhede Stadium!#CWC23 pic.twitter.com/nXim0rKfUI
— ICC (@ICC) November 1, 2023
दरअसल बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर के स्टैचू के अनावरण का इवेंट था इस खास मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, सचिन तेंदुलकर बीसीसीआई के सचिव के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
सचिन तेंदुलकर जैसे हैं वानखेड़े स्टेडियम में अपने अद्भुत स्टैचू के अनावरण करने के मौके पर पहुंचे थे तो क्रिकेट फैंस का भीड़ लग गया था सचिन तेंदुलकर ने इस दौरान अपने एक कारनामे की वजह से पूरे दुनिया का दिल जीत लिया है।
Sachin Tendulkar statue has been unlieved at Wankhede stadium. [Rohit Juglan]
– The God of cricket. pic.twitter.com/0fBoU0vFIG
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 1, 2023
वानखेड़े स्टेडियम में पहुंचे ही सचिन तेंदुलकर का एक दिव्यांग जबरे फैंस इनसे मिलने आए हुए थे तो सचिन तेंदुलकर ने उसे अपना फोटोग्राफ दिया फिर क्या हुआ सचिन तेंदुलकर क्या यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होने लगा।
चारों तरफ सचिन तेंदुलकर(Sachin Tendulkar) की हो रही है प्रशंसा
महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है इस वीडियो को देखने के बाद आप जरूर कहेंगे कि आखिर सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान क्यों कहा जाता है।
https://twitter.com/RevSportz/status/1719966618414116929
सचिन तेंदुलकर ने अद्भुत स्टैचू के अनावरण के मुख्य पर कहा कि मुझे काफी खुशी हुई जब मुझे जानकारी हुई कि मेरा एक स्टैचू महाराष्ट्र के वानखेड़े स्टेडियम में लगाया जा रहा है इसके लिए मैं बहुत विनम्र महसूस कर रहा हूं।
The Sachin Tendulkar statue at the Wankhede Stadium. pic.twitter.com/h0lltjSeXn
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 1, 2023
वानखेड़े स्टेडियम में मेरी पहली यात्रा 1983 ईस्वी में हुई थी वेस्टइंडीज के खिलाफ वन खेल स्टेडियम में खेल रही थी हमारे पास केवल 24 टिकट थे और हम 25 बच्चे मौजूद थे।