इस समय यदि किसी खिलाड़ी की सबसे ज्यादा चर्चा है तो वो रिंकू सिंह की है. धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह ने शनिवार को लखनऊ सुपर जायन्ट्स के खिलाफ खेले गये मैच में जो तूफानी प्रदर्शन किया उसे देखकर गौतम गंभीर भी काँप उठे. क्योकि इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की इज्जत के लिए रिंकू सिंह सीना तानकर खड़े थे. एक वो रिंकू सिंह ही थे जो LSG और KKR की हार- जीत के बीच खड़े थे. यदि रिंकू सिंह एक और बड़ा शॉट लगा देते तो आज जीत का जश्न KKR मना रही होती.
खैर, इस मैच में जो रिंकू सिंह ने तूफानी प्रदर्शन किया अब उसकी चर्चा चारो और है, क्रिकेट की दुनिया के तमाम दिग्गज रिंकू सिंह की तारीफ करते नहीं थक रहे है. बता दे की इस मैच में जब KKR को अंतिम ओवर में जीत के लिए 21 रन चाहिए थे, तब क्रीज पर रिंकू सिंह टिके थे तब इन्होने यश ठाकुर के अंतिम एक ओवर में दो छक्के और 1 चौका लगाकर गौतम गंभीर की सांसे अटका दी.
महज 1 रन से डूबी KKR की नैया:-

गेंदबाज भी माफ़ी मांगने लगा, क्योकि इससे पहले ओवर में यानी नवीन उल हक के 19 वें ओवर में लगातार 3 चौके और 1 छक्का लगाकर 20 रन कूट दिए थे. ऐसे में रिंकू के लिए 20 वें ओवर में 21 रन कूटना कोई मुश्किल काम नहीं था. वो काम इन्होने किया भी, लेकिन 1 रन कम रह गया. जिसके साथ ही KKR की नैया डूब गई. इस 20 वें ओवर में रिंकू सिंह ने 2 एक्स्ट्रा सहित 19 रन कूटे. इसमें इन्होने दो छक्के और 1 चौका भी लगाया.
खैर, आपको बता दे की कल के इस मैच में लखनऊ सुपर जायन्ट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 176 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे. इसमें केवल निकोलस पूरन ने 30 गेंदों में 58 रन की सबसे बड़ी पारी खेली थी, बाकी बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए थे. वही, जब कोलकाता नाइट राइडर्स इस 176 रन को चेज करने मैदान में उतरी तब सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने 28 गेंदों में 45 रन ठोके और फिर मिडिल आर्डर में आया रिंकू सिंह का तूफान. इन्होने मात्र 33 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्के जड़ नाबाद 67 रन की तूफानी पारी खेली. लेकिन ये अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.