भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार आलराउंडर रवीन्द्र जडेजा अपनी घातक गेंदबाजी और विस्फोटक बल्लेबाजी के अलावा अपनी शानदार फील्डिंग के लिए भी जाने जाते है. उन्होंने कई मौको पर देश और आईपीएल में CSK के लिए अपनी शानदार फील्डिंग का नजारा पेश किया है और अपने दमदार प्रदर्शन से फैंस का दिल जीता है.
ऐसा ही कुछ इन्होने शनिवार को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गये आईपीएल 2023 के 12 वें मैच में किया है. जिसका विडियो अब काफी तेजी से सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस जडेजा की शानदार गेंदबाजी की तारीफ करते नहीं थक रहे है.
बता दे की इस मैच में जब जडेजा गेंदबाजी कर रहे थे और MI की तरफ से कैमरून ग्रीन बल्लेबाजी कर रहे थे तब एक गेंद पर ग्रीन ने सामने की ओर झन्नाटेदार शॉट खेला था. तब रवीन्द्र जडेजा ने खुद की गेंद पर ये असंभव सा कैच पकड़ा था. इसका विडियो आप निचे देख सकते है.
Sensational catch 🔥🔥@imjadeja grabs a RIPPER off his own bowling!
Follow the match ▶️ https://t.co/rSxD0lf5zJ#TATAIPL | #MIvCSK pic.twitter.com/HjnXep6tXF
— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2023
विडियो में आप देख सकते है की जब ग्रीन शॉट खेलते तब अंपायर बचने के चक्कर में निचे गिर पड़ते है, वही जडेजा पिच के बीच में आकर कैच पकड़ते है. लेकिन आप देखेंगे की जब वो कैच पकड़ते है तो वो खुद गेंद से बचने की कोशिश करते है और उनकी आँखे भी बंद हो जाती है. लेकिन गेंद जडेजा के हाथ में ऐसे जाकर चिपक जाती है माने हाथ में चुम्बक लगी हो.
धोनी ने कही थी ये बात:-

बताते है की अब से करीब 10 साल पहले धोनी ने जडेजा को लेकर एक बात कही थी, जोकि आज सच साबित होती हुई दिखाई दी. तब धोनी ने जडेजा की तारीफ करते हुए एक ट्वीट में लिखा था की “सर जड़ेजा, कैच पकड़ने के लिए भागते नहीं है, गेंद खुद उन्हें ढूँढती है और उनके हाथो में समां जाती है. ‘
वही, आपको बता दे की इस मैच जडेजा ने 4 ओवर गेंदबाजी की. जिसमे इन्होने मात्र 20 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किये, जिसकी बदौलत MI 8 विकेट के नुकसान पर 157 रन ही स्कोर कर पाई.