adplus-dvertising
IPL में सबसे ज्यादा सेलरी लेने के मामले में पिछड़ गये धोनी- कोहली, अब ये टॉप 10 खिलाड़ी है सबसे महंगे, देखे लिस्ट - Cricket Reader

IPL में सबसे ज्यादा सेलरी लेने के मामले में पिछड़ गये धोनी- कोहली, अब ये टॉप 10 खिलाड़ी है सबसे महंगे, देखे लिस्ट

Photo of author

जगजाहिर है की IPL की मदद से दुनियाभर के क्रिकेटर्स की लाइफ बदली है, इस लीग की मदद से तमाम युवा खिलाडियों ने क्रिकेट की दुनिया में अपना एक अलग मुकाम बनाया है और साथ ही ढेर सारा पैसा भी कमाया है. इसी के चलते आज हम आपको आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा सेलरी पाने वाले टॉप 10 खिलाडियों के बारे में बताने वाले है. आइए देखते हैं टॉप-10 की लिस्ट..

लेकिन उससे पहले आपको बता दे की सबसे ज्यादा सेलरी पाने के मामले में विराट और धोनी जैसे दिग्गज खिलाड़ी पिछड़ गये है. वो इस टॉप 10 की लिस्ट से बाहर हो गये है. वरना जब IPL का पहला सीजन साल 2008 में खेला गया था तब धोनी सबसे महंगे बिकने वाले खिलाडी थे, उसके बाद कई साल तक कोहली भी सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. लेकिन अब ये पिछड़ चुके है. अब सबसे ज्यादा सेलरी पाने वाले प्लेयर्स की लिस्ट कुछ इस प्रकार है-

1. ईशान किशन:-

ईशान किशन आईपीएल में मुंबई इंडियन्स टीम के ओपनर बल्लेबाज है, इन्हें साल 2022 मेगा ऑक्शन में MI ने 15.25 करोड़ में ख़रीदा था. इस साल भी इन्हें 15.25 करोड़ बतौर सेलरी मिलेंगे.

2. ऋषभ पंत:-

हालाँकि, ऋषभ पन्त अपनी चोट की वजह से इस आईपीएल से बाहर हो गये है, लेकिन इनकी सेलरी 16 करोड़ है. ये DC टीम के कप्तान है. हालाँकि, अब इनकी जगह डेविड वार्नर को DC का कप्तान बनाया गया है.

3. रविंद्र जडेजा:-

रविंद्र जडेजा काफी समय से चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा है, इनकी आईपीएल सेलरी भी 16 करोड़ है.

4. निकोलस पूरन:-

निकोलस पूरन, वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी है. इन्हें मिनी ऑक्शन 2023 में लखनऊ सुपर जायन्ट्स ने 16 करोड़ में ख़रीदा है. इस बार इन्हें 16 करोड़ रूपये की सेलरी मिलने वाली है.

5. आंद्रे रसल:-

आंद्रे रसल कोलकाता नाइटराइडर्स के धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसल हैं, इन्हें भी इस बार 16 करोड़ रूपये की सेलरी मिलेगी.

6. रोहित शर्मा:-

मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान रोहित शर्मा की सेलरी की बात तो इन्हें भी इस बार 16 करोड़ रूपये मिलने वाले है.

7. बेन स्टोक्स:-

इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स को इस बार मिनी ऑक्शन में CSK ने 16.25 करोड़ रुपये में ख़रीदा है.  अब इन्हें 1 6.25 करोड़ रुपये सेलरी के रूप में मिलेंगे.

8. कैमरून ग्रीन:-

इस आईपीएल में कैमरून ग्रीन आईपीएल में MI टीम का हिस्सा है, इन्हें मिनी ऑक्शन में 17.5 करोड़ रुपये में खरीदा गया है.

9. केएल राहुल:-

के एल राहुल आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के कप्तान है, इन्हें 17 करोड़ रुपये मिलेंगे.

10. सैम करन:-

सैम करन, इस आईपीएल में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाडियों की लिस्ट में सबसे टॉप पर है. इन्हें इस बार पंजाब किंग्स ने मिनी ऑक्शन में 18. 5 करोड़ में ख़रीदा है.

Leave a Comment