Advertisements
Advertisements

इस समय भारत में IPL की धूम मची है, सभी क्रिकेट फैंस इसका पूरा लुफ्त उठा रहे है. इसी बीच सभी क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल जल्द ही पिता बनने वाले है. अब इस खबर के बाद जहाँ क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल बेहद खुश है तो वही RCB के कैंप में भी ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी है. ऐसे में अब फैंस के मन में सवाल है ये भी है की ग्लेन मैक्सवेल की वाइफ कौन है? तो चलिए हम आपको बताते है.

Advertisements

सबसे पहले आपको बता दे की ग्लेन मैक्सवेल की वाइफ का नाम विनी रमन है, जोकि भारतीय मूल की हैं. इनकी शादी पिछले साल आईपीएल से ठीक पहले 18 मार्च 2022 को हुई थी. इनकी शादी में विराट कोहली सहित कई भारतीय खिलाड़ी शामिल हुए थे. इन्होने भारतीय ​रीति-रिवाजों के अनुसार भी तमिलियन वेडिंग की थी. इनकी इस शादी की कई फोटो सोशल मिडिया पर वायरल हुई थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vini Maxwell (@vini.raman)

Advertisements

वही, अब इस कपल ने अपने नन्हे मेहमान के जल्द आने की खुशखबरी अपने सोशल मिडिया पर दी है. विनी और ग्लेन मैक्सवेल ने अपने इन्स्ताग्राम पर एक ख़ास पोस्ट करते हुए लिखा-

Advertisements

‘ग्लेन और मैं यह घोषणा करते हुए बहुत खुश हैं कि हमारा रेनबो बेबी सितंबर 2023 में आने वाला है, हमारे लिए यह स्वीकार करना बहुत महत्वपूर्ण है कि यह यात्रा सबसे सुगम या आसान नहीं रही है. मैं पहले से जानता हूं कि इस तरह की पोस्ट देखना कितना दर्दनाक हो सकता है कि आपका समय कब और कब होगा. हम अपना प्यार और शक्ति अन्य जोड़ों को भेजते हैं जो प्रजनन क्षमता या नुकसान से जूझ रहे हैं.’

वही, आपको बता दे की इस आईपीएल 2023 में ग्लेन मैक्सवेल अपनी शानदार फॉर्म में है, वो अब तक RCB के लिए कई बड़ी और मैच जीतायु पारी खेल चुके है. इन्होने अब तक इस आईपीएल में 11 पारियों में 33.00 के औसत और 186.44 के स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाये है और इसमें इनका हाईएस्ट स्कोर 77 रन रहा है.

Advertisements
Share.

Kuldeep is an emerging talent in the field of cricket writing and he has been working for Cricket Reader as a Sub Editor and delivering news and opinion from the world of cricket.

google news