Advertisements
Advertisements

शुभमन गिल. भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज है. इन्होने पिछले एक- दो सालों में भारत के लिए क्रिकेट के तीनों फोर्मेट में कमाल का प्रदर्शन किया है. यहाँ की तक की वनडे में दुहरा शतक भी जड़ा है. इतना ही नहीं, इस साल आईपीएल 2023 में भी इन्होने सबसे ज्यादा 3 शतक लगाए है और ऑरेंज कैप अपने नाम किया है. लेकिन अब शुभमन गिल अपनी फॉर्म के बुरे दौर से गुजर रहे है. आलम ये है की शुभमन एक एक रन के लिए तरस रहे है.

शुभमन गिल के क्रिकेट करियर पर मंडराया खतरा.. नहीं चलता एशिया के बाहर बल्ला, इस पूर्व खिलाड़ी ने बताया बचाव का तरीका
शुभमन गिल के क्रिकेट करियर पर मंडराया खतरा.. नहीं चलता एशिया के बाहर बल्ला, इस पूर्व खिलाड़ी ने बताया बचाव का तरीका

ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने उन्हें एक बड़ी सलाह दी है, जिसकी मदद से वो फिर से वो अपनी शानदार वापसी कर सकते है. तो चलिए जानते है क्या है पूरा मामला और वसीम जाफर ने क्या दी सलाह?

सबसे पहले आपको बता दे की इस समय शुभमन वेस्टइंडीज के दौरे पर है और यहाँ टेस्ट सीरीज खेल रहे है, लेकिन इस टेस्ट सीरीज में शुभमन बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए है. वो अब तक मात्र 6 और 10 यानी महज 16 रन बना सके. हालाँकि, इस सीरीज में वो नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे है और ये उनका खुद का ही फैसला है. इस बात का खुलासा खुद कप्तान और कोच कर चुके है.

Advertisements

लेकिन अब समस्या ये है की शुभमन इस नंबर 3 की पोजीशन पर रन नहीं बना पा रहे है. ऐसे में पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने शुभमन को सलाह दी है की यदि शुभमन नंबर 3 पर लम्बे समय तक बल्लेबाजी करना चाहते है तो उन्हें अपने खेल में कुछ बदलाव करने की जरूरत है. उन्हें कुछ सुधार करना होगा.

खासकर, धीमी और निचली परिस्थितियों को समझना होगा. जाफर ने कहा एशिया के बाहर SENA देशो में शुभमन नंबर 3 पर एक अच्छे विकल्प है, यहाँ विंडीज के खिलाफ देखा गया की वह गेंद को ऊपर उठाकर खेलना पसंद करते हैं. वही, विराट कोहली की पारी देखें तो उन्होंने परिस्थितियों का सम्मान किया है.

Advertisements
Share.

I am associated with Cricket Reader as an Editor in Chief, since 2019. I have full dedication to write content on cricket analysis. I take care of all the news operations like content, budget, hiring and policy making.

google news