26 मार्च को महिला प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स टीम के लिए बिलकुल भी सही नहीं रहा है, इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे दिल्ली टीम की 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर मात्र 131 रन ही बना पाई और अपनी विपक्षी टीम MI को मात्र 132 रन का लक्ष्य ही दे पाई.

ये देखकर दिल्ली कैपिटल्स टीम के फैंस भड़क गये और मुंबई इंडियन टीम और फिक्सिंग के गंभीर आरोप लगाने शुरू कर दिए. क्योकि इस मैच में जिस तरह शुरुआत में ही DC ने अपने विकेट गवाए उसे देखकर लग रहा था कीDC जानबूझकर ये मैच हारना चाहती है.

बता दे की इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स टीम शुरुआत से ही शानदार बल्लेबाजी कर रही है और उसी के दम पर फाइनल तक का सफर तय किया, लेकिन फाइनल में मैच में DC की बहुत ही घटिया बल्लेबाजी देखने को मिली. इसमें जहाँ ओपनर बल्लेबाजी शेफाली मात्र 11 रन बनाकर आउट हुई, तो वही कप्तान लेनिंग 35 रन ही बना सकी. हालाँकि, बाद के ओवर में राधा यादव और शिखा पांडे ने अच्छी बल्लेबाजी की. लेकिन मैच जीतने के लिए ये काफी नहीं था.

ऐसे में अब फैंस ने जो आरोप लगाए है वो आप निचे देख सकते है:-

nbsp;

 

Share.

Kuldeep is an emerging talent in the field of cricket writing and he has been working for Cricket Reader as a Sub Editor and delivering news and opinion from the world of cricket.

google news