भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पिछले एक डेढ़ साल से अपनी इंजरी के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे है, वो चाहकर भी क्रिकेट नहीं खेल पा रहे है. वो अपनी चोट की वजह से ना तो एशिया कप 2022 खेल पाए और नाही ICC टी-20 वर्ल्डकप 2022 का टूर्नामेंट. हालाँकि, इस वर्ल्डकप से ठीक पहले उन्होंने टीम इंडिया में वापसी की थी, लेकिन दो मैच खेलने के बाद ही बुमराह फिर से बाहर हो गये थे और अभी तक वापसी नहीं कर पाए है, यहाँ तक की वो अब IPL भी नहीं खेल रहे है.

लेकिन अब सभी को उम्मीद है की जसप्रीत बुमराह आगामी वनडे वर्ल्डकप के लिए पूरी तरह से तैयार रहेंगे और भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करेंगे ताकि इस बार टीम इंडिया वर्ल्डकप जीतने का सुखा ख़त्म कर सके. खैर, इस सबके इतर अब सोशल मिडिया पर जसप्रीत बुमराह के एक विडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमे वो ये मानते हुए नजर अ रहे है, की उन्हें मुंबई इंडियंस ने नहीं बनाया है. वो खुद के दम पर टीम इंडिया के स्टार बने है.

इस विडियो में दिग्गज आलराउंडर युवराज सिंह भी दिखाई दे रहे है और वो बुमराह की बात को सुन रहे है. इस विडियो में जसप्रीत बुमराह कहते है की-

‘लोगों को ऐसा लगता है, कई लोग मुझे बोलते हैं कि मैं टीम इंडिया में IPL से आया हूं लेकिन यह मिथ है. मैं 2013 में आईपीएल में आया हूं. इसके बाद तीन साल तक 2013, 2014 और 2015 में मुझे IPL में कभी दो, कभी चार और 10 मैचों में खेलने मौका मिला है. मैं IPL में लगातार खेल ही नहीं रहा था, तो उसके बेस पर मैं कैसे टीम इंडिया में आ गया.

मैंने विजय हजारे में परफॉर्म किया, रणजी ट्रॉफी में विकेट लिया. उसके बाद मुझे टीम इंडिया में जगह मिली है. और उसके बाद मुझे आईपीएल में लगातार खेलने का मौका मिला. फिर मैं कैसे मान लूं, बेस तो आपका रणजी ट्रॉफी और घरेलू टूर्नामेंट ही है.’

https://twitter.com/RahulPatil7A/status/1654740679782977538?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1654740679782977538%7Ctwgr%5Ee2e967d8ebca15c30a352e2f71f01ebf1c36e77e%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fnavbharattimes.indiatimes.com%2Fsports%2Fcricket%2Fiplt20%2Fnews%2Fjasprit-bumrah-not-mumbai-indians-i-got-place-in-team-india-by-performing-in-domestic-ranji-vijaye-hazare%2Farticleshow%2F100032836.cms

बुमराह का अभी तक ऐसा रहा प्रदर्शन:-

वैसे आपको बता दे की जसप्रीत बुमराह इस समय क्रिकेट की दुनिया के सबसे बड़े तेज गेंदबाज है, उन्होंने कई मौको पर अपने दम पर भारत को जीत दिलाई है और कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किये है. इन्होने अभी तक भारत के लिए 30 टेस्ट, 72 वनडे और 60 टी 20 मैच खेले है, जिनमे क्रमशः 128, 121 और 70 विकेट झटके  है. इसके अलावा इन्होने आईपीएल में 120 मैच खेले है, जिनमे 7.39 की इकॉनमी से 145 विकेट चटकाए है.

 

Share.

Kuldeep is an emerging talent in the field of cricket writing and he has been working for Cricket Reader as a Sub Editor and delivering news and opinion from the world of cricket.

google news