adplus-dvertising
IPL की तैयारी छोड़.. असली फर्ज निभाने आर्मी कैंप में शामिल हुए MS Dhoni, वायरल हुई विडियो एंड फोटो - Cricket Reader

IPL की तैयारी छोड़.. असली फर्ज निभाने आर्मी कैंप में शामिल हुए MS Dhoni, वायरल हुई विडियो एंड फोटो

Photo of author

IPL के 16 वें सीजन की तैयारियां जोरशोर पर है, इस समय इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ी ट्रेनिंग में जमकर प्रैक्टिस कर रहे है. इसी बीच दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों के दिलो में बसने वाले और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान MS Dhoni आईपीएल की तैयारी बीच में ही छोड़कर जोधपुर में भारतीय आर्मी कैंप में शामिल हुए है. जिसकी कई तस्वीरें और विडियो अब सोशल मिडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है.

वही, अब सभी फैंस के मन में बड़ा सवाल ये है की धोनी इस समय आर्मी कैंप में क्यों गये? तो चलिए जानते है इस बारे में..

बता दे की साल 2011 से महेंद्र सिंह धोनी टेरिटोरियल आर्मी की पैराशूट रेजिमेंट में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर हैं. ऐसे में वो साल 2011 से समय समय पर फौजियों के बीच जाते रहे हैं और वहां समय बिताते है. धोनी कई बार अपने इंटरव्यू में कह चुके है की यदि वो क्रिकेटर ना होते तो सेना में भर्ती होते.

इसी सब के चलते अब आईपीएल के शुरू होने से ठीक पहले महेंद्र सिंह धोनी जोधपुर आर्मी कैंप पहुंचे है. वायरल विडियो में महेंद्र सिंह धोनी जवानों के साथ एक खुली जिम में खड़े है. धोनी के आगे पीछे लोग दौड़ रहे है. इसके अलावा धोनी की कई तस्वीर वायरल हो रही है, जिनमे वो आर्मी की ड्रेस में नजर आ रहे है.

बता दे की इस से पहले साल 2019 में भी महेंद्र सिंह धोनी इसी तरह कश्मीर में आर्मी के कैंप में पहुंचे थे. वहां इन्होने पुरे 15 दिन बिताये थे और इनकी कई तस्वीरे सोशल मिडिया पर वायरल हुई थी. वही, अब धोनी जोधपुर पहुंचे है.

Leave a Comment