आईपीएल 2023 का 63 वां मुकाबला बीते कल मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया जोकि रोमांच से भरपूर रहा. क्योकि इस मैच का नतीजा भी मैच के आखरी ओवर की लास्ट बॉल पर आया. दरअसल, इस मैच में मुंबई को आखरी ओवर में जीत के लिए 11 रन चाहिए थे, लेकिन LSG के गेंदबाज मोहसिन खान की समझदारी भरी गेंदबाजी के दम पर MI के बल्लेबाज ऐसा नहीं कर पाए.
MI के बल्लेबाज आखरी ओवर में 5 रन ही बना सके, जिसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने बड़े ही शानदार तरीके से इस मैच को 5 रन से जीत लिया और इसी के साथ प्लेऑफ में जाने की दावेदारी भी मजबूत कर ली. वही, आपको बता दे की इस मैच में जब मोहसिन खान आखरी ओवर डाल रहे थे तब स्टैंड में बैठे लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका पूजा पाठ कर रहे थे.
अब इसका एक विडियो सोशल मिडिया पर भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे आप निचे देख सकते है. विडियो में आप देख सकते है की संजीव गोयनका एक तस्वीर को अपने माथे से लगाकर भागवान से प्रार्थना करते है और जब मैच जीत जाते है तब भी जीत की ख़ुशी मनाने से पहले तस्वीर के आगे सर झुकाते है.
@sanjivgoenka reaction was ♥️ pic.twitter.com/3Z8TAmxMBr
— Kuldeep Sharma (@RCB_Tweets__) May 17, 2023
Sir @GautamGambhir Please keep a eye on this champ #MohsinKhan. Remember he is the Left Arm Fast Bowler. We badly need him in the #TeamIndia 🇮🇳
— Aafaq Mir (@Mir__Aafaq) May 16, 2023
कितनी प्यारी तस्वीर है ये…@LucknowIPL
लखनऊ की धरती पर मोहिसन खान आखिरी ओवर में गेंदबाजी कर रहे थे और संजीव गोयनका भगवान से उनके लिए प्रार्थना कर रहे थे। 💓💓#LucknowSuperGiants #mumbaiindinas #Lucknow #LSGvMI #MohsinKhan #IPL2023 pic.twitter.com/DzUsq41kuO— Ayush Upadhyay (@ayushupadhyay7) May 16, 2023
https://twitter.com/aftab169/status/1658539818538897408?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1658539818538897408%7Ctwgr%5Eb7149633747f4dbff43e5ef6a8bf79cf26f2c795%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.crictracker.com%2Flsg-beat-mi-by-5-runs-in-ipl-2023%2F
Mohsin khan is a deal 🔥
Was out for almost a year due to injuries,
Had a couple of surgeries
Not fully fit as he's pace is compromised
But
Yet delivering at big stage in crunch situation ❤️#LSGvMI #MIvLSG #IPL2023— Tabish khan (@iamtabishkhan07) May 16, 2023