adplus-dvertising
'भारतीय मुसलमान पाकिस्तान को सपोर्ट करते है', पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर का विवादित ब्यान, सोशल मिडिया पर आया भूचाल - Cricket Reader

‘भारतीय मुसलमान पाकिस्तान को सपोर्ट करते है’, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर का विवादित ब्यान, सोशल मिडिया पर आया भूचाल

Photo of author

इस साल वनडे वर्ल्डकप 2023 का आयोजन भारत में होना है और इसकी तैयारियाँ काफी तेजी से चल रही है. जहाँ एक तरफ BCCI इस वर्ल्डकप के लिए शेड्यूल और वेन्यु आदि की सभी जानकरी शेयर कर चूका है तो वही क्रिकेट फैंस भी इस वर्ल्डकप को लेकर काफी उत्साहित है और इसका बड़ी बेसब्री से इन्तजार कर रहे है. इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी राणा नावेद ने भारतीय मुसलमानों को लेकर एक विवादित ब्यान दिया है, जोकि अब काफी ज्यादा चर्चा में बना हुआ है.

दरअसल, नवाद राणा ने कहा है की वर्ल्डकप में भारतीय मुसलमान पाकिस्तान का समर्थन करते है, अब इस बात को लेकर मामला काफी गरमाया हुआ है. तो चलिए जानते है आखिर राणा नावेद ने अपने पुरे ब्यान में क्या कहा?
भारतीय मुसलमान पाकिस्तान को सपोर्ट करते है

सबसे पहले आपको बता दे की राणा नावेद ने ये ब्यान एक चैट शो में दिया है, जिसे नादिर अली होस्ट करते है. बातचीत के दौरान जब नादिर अली ने नवाद राणा से पूछा की वर्ल्डकप 2023 में पाकिस्तान इंडिया खेलने जाएगा तो पाकिस्तान को कितना वहां सपोर्ट होगा और कौन सी टीम वहां ज्यादा मजबूत होगी? तब इसके जवाब में राणा नावेद कहते है की-

इंडिया में कोई भी मैच हो तो फेवरेट तो इंडिया ही होती है और पाकिस्तान की टीम भी कुछ कम नहीं है लेकिन मुझे उम्मीद है विश्व कप में पाकिस्तानी टीम को भारत के मुसलमानों का काफी सपोर्ट मिलेगा. भारत में काफी मुसलमान हैं जो पाकिस्तान को सपोर्ट करते हैं. इसके आगे नावेद ने कहा, मैं वहां अहमदाबाद और हैदराबाद में दो सीरीज खेला हूं, हम भारत में इंडियन क्रिकेट लीग खेले हैं.इंजमाम-उल-हक आईसीएल में कप्तान थे. उसमें हमें बड़ा सपोर्ट मिला. हम दुनिया की सारी टीमों के साथ खेले। वहां पर जो क्राउड होता है वह सपोर्ट करता है. हमें उम्मीद है कि अच्छा टकराव होगा.

अब इनका यही ब्यान सोशल मिडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. जिसे आप निचे विडियो में देख सकते है-

Leave a Comment