adplus-dvertising
Gandhi Jinnah Trophy : PCB ने BCCI को भेजा प्रस्ताव, भारत-पाक के बीच द्विपक्षीय गांधी-जिन्ना सीरीज कराने की पेशकश - Cricket Reader

Gandhi Jinnah Trophy : PCB ने BCCI को भेजा प्रस्ताव, भारत-पाक के बीच द्विपक्षीय गांधी-जिन्ना सीरीज कराने की पेशकश

Photo of author

India vs Pakistan: पाकिस्तान और भारत के बीच 2014 के बाद से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है, पिछले 9 साल से दोनों टीम सिर्फ वर्ल्ड कप एशिया कप में ही एक साथ खेलती दिखाई दी हैं, ऐसे में  पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने BCCI को एक प्रस्ताव भेजा है , इस प्रस्ताव में पाकिस्तान ने भारत और पाक के बीच द्विपक्षीय सीरीज आयोजित करने की पेशकश है.

PCB चेयरमैन जका अशरफ ने बताया की  ‘मैंने BCCI के सामने एशेज की तरह ही गांधी-जिन्ना ट्रॉफी आयोजित करने का प्रस्ताव रखा है. इस सीरीज के लिए भारत और पाकिस्तान की टीमें बारी-बारी से एक-दूसरे देश का दौरा कर सकती हैं.’

पाकिस्तान की क्रिकेट टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत दौरे पर आई हुई है। इससे पूर्व पाकिस्‍तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत के दौरे पर आ चुकी है। जबकि लंबे समय से भारतीय टीम ने पाकिस्तान का दौरान नहीं किया है। एशिया कप 2023 में भी बीसीसीआई ने पाकिस्‍तान के दौरे से साफ मना कर दिया था।

2014 में हुई थी द्विपक्षीय सीरीज

भारत और पाकिस्तान के बीच साल 2014 के बाद से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है. ये टीमें पिछले 9 सालों में केवल वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप में भिड़ती रही हैं.

रमीज राजा ने दिया था ट्राई सीरीज का प्रस्ताव

रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले भी पाक की तरफ से भी  भारत को भारत-पाक मैच कराने के प्रस्ताव मिलते रहे हैं. PCB के पूर्व चेयरमैन रमीज राजा ने पिछले साल ट्राई सीरीज के जरिए भारत-पाक के नियमित मुकाबले कराने का प्रस्ताव दिया था. इस प्रस्ताव के तहत भारत और पाकिस्तान के मुकाबले किसी तीसरे देश में कराने की पेशकश थी.

Leave a Comment